डेंटल इम्प्लांट का खर्च
डेंटल इम्प्लांट का खर्च – दन्त्य प्रत्यारोपण या डेंटल इम्प्लांट आजकल एक बहुप्रचलित उपचार है यदि आपके दांत गिर गए हैं किसी चोट लगने के कारण या किसी बीमारी या बढ़ती आयु के कारण।
डेंटल इम्प्लांट कोई भी स्वयस्थ व्यक्ति जो वयस्क हो करवा सकता है। जिन्हें शुगर या ब्लड़ प्रेशर जैसी बीमारियां हैं या जिनके दांत निकले हुए काफी साल हो गए हैं उन्हें डिम्पलांट कराते समय कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना पड़ता है जो आपका इम्प्लांटोलॉजिस्ट आपको बताते हैं |
डेंटल इम्प्लांट एक टाइटेनियम का स्क्रू होता है जिसे ३-४ महीने सर्जरी करने के बाद जब वह हड्डी का हिस्सा बन जाता है उसपर कैप या क्राउन लगा दिया जाता है इन ३-४ महीनो के लिए आपको टेम्पोरेरी कैप या दांत दिए जा सकते हैं।
डेंटल इम्प्लांट कराते समय ध्यान रखिये की आप हमेशा एक डेंटल इम्प्लांट करने वाले डेंटिस्ट जिन्हे इम्प्लांटोलॉजिस्ट कहा जाता है उनसे ही अपने इम्प्लांट्स कराएं। डेंटल इम्प्लांट विशेषज्ञ से उसकी डिग्री और उसके एक्सपीरियंस की जानकारी प्राप्त करने में संकोच ना करें। ध्यान रहे की कि हर डेंटिस्ट इम्प्लांट्स विशेषज्ञ नहीं होता जैसे हार्ट के उपचार के लिए आप एक कार्डियोलॉजिस्ट के पास वैसे ही डेंटल इम्प्लांट करने वाले डेंटिस्ट के पास मास्टर ऑफ़ डेंटल सर्जरी (एमडीएस) की डिग्री होती है.
डेंटल इम्प्लांट का खर्च
डेंटल इम्प्लांट का खर्च इस बात पर निर्भर करता है की आप कौन सा इम्प्लांट चुनते हैं और कैसे कैप उनपर लगवाते हैं। इजराइल में बने इम्प्लांट्स एंट्री लेवल यानि इकॉनमी इम्प्लांट्स माने जाते हैं और ये सबसे सस्ते होते हैं। कोरियाई इम्प्लांट्स मध्यम श्रेणी के इम्प्लांट्स हैं। स्वीडेन के बने नोबेल बायोकेयर इम्प्लांट्स सबसे पुरानी इम्प्लांट कंपनी है और ये सबसे उत्तम श्रेणी के इम्प्लांट्स होते हैं.
सस्ता इम्प्लांट अच्छा नहीं होगा या महंगा इम्प्लांट अच्छा होगा इस बात में न जाएँ आपकी स्थिति अनुसार आपका इम्प्लांटोलॉजिस्ट आपको उचित इम्प्लांट की सलाह देते हैं।
डेंटल इम्प्लांट पैकेज – गुड़गाँव
इम्प्लांट कम्पलीट पैकेज (इम्प्लांट और कैप) |
||
इजराइल इम्प्लांट्स पैकेज | Rs 24,990/- |
इजराइल इम्प्लांट्स के ब्रांड – एडिन, नोवा , AB डेंट, इम्पैक्ट, टॉप |
कोरियन इम्प्लांट्स पैकेज | Rs 32,990/- |
कोरियन इम्प्लांट्स के ब्रांड – डेन्टियम, मैगाजेन, ओसटेम, डिओ, ओसफिट |
नोबल बायोकेयर एक्टिव पैकेज | Rs 34,990/- |
|
एक्टिव इम्प्लांट्स एक्टिव इम्प्लांट्स हड्डी का हिस्सा जल्दी बनते हैं और इनकी पकड़ साधारण इम्प्लांट्स से बेहतर मानी जाती है, ऐसे मरीज़ जिनकी हड्डी ज्यादा नहीं है या उनकी उम्र अधिक है या दांत निकाल के उसी सिटिंग में इम्प्लांट डाला जाता है तब एक्टिव इम्प्लांट का उपयोग किया जाता है | प्रत्येक पैकेज में एक्टिव इम्प्लांट पर अपग्रेड किया जा सकता है |
सेंटर फॉर डेंटल इम्प्लांट्स एन्ड एस्थेटिक्स आएं और आज ही डॉ ज्योति (BDS,MDS मौलाना आज़ाद दिल्ली ) (१५ साल का अनुभव 9000 से ज़्यादा इम्प्लांट्स सफलतापूर्वक सर्जरी) से मिले किसी भी क्लिनिक पर – १. सेक्टर 51 , गुड़गाँव २. गुरुग्राम , ३. गोल्फ कोर्स रोड, गुड़गाँव कॉल करें +91 9871631066